डेढ़ साल से फरार चल रहे 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारcrime


बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नगर के महावीरघाट के पास से 20 हज़ार के इनामी बदमाश को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में अभियुक्त जावेद कुरैशी निवासी निधरिया थाना फेफना 2017 से वांछित चल रहा था। इसपर कोतवाली में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।  पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी, कि इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गायत्री मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल के साथ बिचलाघाट चौकी प्रभारी औरंगजेब खां, हैड कांस्टेबल रामजीत यादव, का0 सुनील कुमार सिंह, अरविन्द कुमार पटेल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments