बलिया। बिहार में हुई शराबबंदी के बाद जहां एक ओर जनपद से शराब तस्करी के आंकड़ों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं दूसरी ओर शराब तस्करी की रोकथाम के लिए आरपीएफ भी निरन्तर प्रयासरत है। इसीक्रम में आरपीएफ ने बिहार में तस्करी कर ले जा रहे 17 कैन बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित राय ने बताया कि कांस्टेबल मनीष राय व संजय कुमार सुरेमनपुर स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे, इसीबीच उनकी नजर एक थैला लिए संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। आरपीएफ ने उसे रोका तो वह भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके झोले से 17 कैन बीयर बरामद हुआ, जिसे आरपीएफ ने जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान जीउत प्रसाद पुत्र परशुराम निवासी उपाध्यपुर थाना बैरिया के रूप में हुई। श्री राय ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद सुरेमनपुर और अन्य सीमावर्ती स्टेशनों से शराब तस्करी की घटनाएं आम हो गई है, जिनकी धरपकड़ के लिए आरपीएफ अभियान चलाकर काररवाई कर रही है। जल्द ही जनपद को शराब तस्करी से निजाद मिलने के आसार है।
0 Comments