दिव्यांगजन का चिन्हाकन और उपकरण वितरण शिविर 15 जनवरी से 3 फरवरी तक

बलिया ।जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में आगामी 15 जनवरी से 3 फरवरी तक दिव्यांग चिन्हाकन एवं उपकरण वितरण शिविर लगाए जाने के लिए तिथियों की घोषणा की गई है ।उन्होंने उक्त तिथियों पर विकासखंड परिसर में प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक दिव्यांग जनों से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि विकासखंड परिसर में 15 जनवरी ,गड़वार में 16 जनवरी, बेरूआर बारी ने 17 जनवरी ,हनुमानगंज में 18 जनवरी ,मनियर में 19 जनवरी ,बैरिया में 20 जनवरी ,विकासखंड मुरली छपरा में 21 ,और22 को नवानगर में, 23  कोबेलहरी मैं ,24 रेवती में 25को  सोहांव में , 1 फरवरी रसड़ा में 2 फरवरी और अंत में 3 फरवरी को सियर विकासखंड परिसर में दिव्यांग चिन्हाकन एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने जनपद के दिव्यांग जनों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments