चिलकहर (बलिया)।विकास खंड चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर मे स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक के प्रांगण मे नेता जी की 123 वीं जयन्ती पर सपा के कद्दावर नेता द्वय सुधीर कुमार पासवान अध्यक्ष जिला पंचायत बलिया, संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया के साथ सैकडो लोगो ने उनकी महामानव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माॅ के महान सपूत को नमन किया।ग्राम गोपालपुर के उत्तर तरफ जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष युवक मंगल दल गोपालपुर के तत्वावधान मे नेताजी की 123 वीं जयन्ती पर आयोजित त्रय दिवसीय अन्तर जनपद स्तरीय बाली--बाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुधीर कुमार पासवान अध्यक्ष जिला पंचायत बलिया एवं संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया के कर कमलो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।आजाद हिन्द फौज के संस्थापक द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार पासवान ने नेता जी द्वारा मातृ भूमि भारत को आंग्ल दास्ता से मुक्त कराने हेतु किये गये कार्यो पर वृहद रूप से प्रकाश डालते हुवे गांव सभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय यादव द्वारा स्वतंत्रता संग्राम मे गोपालपुर के लोगो द्वारा किये गये योगदान को स्मरण करते हुए इस तरह के आयोजन की उपयोगिता एवं उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ नेता द्वय द्वारा बाल फेक कर शाॅह मुहम्मद पुर एवं स्थानीय गोपालपुर के टीम के द्वारा प्रारम्भ किया गया। खेल की रोचकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जाडे के मौसम मे रूक रूक कर बुदा- बाॅदी के बाद भी आयोजक, आमंत्रित अतिथि, सम्मानित लोग, खिलाड़ी एवं दर्शक गण जमे रहे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुधीर कुमार पासवान अध्यक्ष जिला पंचायत बलिया संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया, बरमेश्वर चौबे पूर्वप्रधानाचार्य, ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान, राघवेन्द्र चौबे उर्फ अजय कुमार चौबे, विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ सोनू , धनंजय चौवे उर्फ लदोदर गुरू, राज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार चौबे उर्फ पीकू चौबे, रतन कुमार सिंह उर्फ ढेला सिह, लल्लन सिह, अनिल कुमार सिंह, अभय यादव, लक्ष्मण चौबे आदि गणमान्य लोगो के साथ सैकडो मे खेल प्रेमी लोग खिलाड़ियो के कौशल को देखते रहे । खेल की उद्घोषणा सदानंद चौबे उर्फ काका ने किया वही कार्यक्रम मे आये अतिथियो खिलाड़ियो एवं दर्शको का अभिनन्दन कार्यक्रम के आयोजक एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौबे उर्फ टुनटुन चौबे ने किया ।
0 Comments