बलिया ।प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया है इस संबंध में स्वर्गीय पांडे के चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर कमला शंकर ओझा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें भव्य रूप से अपने नेता की पुण्यतिथि मनाई जाने का निर्णय लिया गया इस संबंध में सपा नेता श्री प्रकाश पांडे मुन्ना ने बताया कि स्वर्गीय पांडे यजी का राजनीतिक जीवन सवदलिय रहा ।कई अहम मुद्दों पर सभी दलों के नेताओं के साथ आपसी बैठक कर समस्या का समाधान कराए जाने मैं विश्वास रखने वाले इस नेता ने आजमगढ़ कमिश्नरी एवं लोकसभा परिसीमन का कार्य मुख्य रूप से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व दर्शाता है, स्वर्गीय पांडेय ने अनेकों विकास कार्य किए जो आज भी उनके धरोहर के रूप में याद किए जाते हैं ।ऐसे नेता की जयंती एवं पुण्यतिथी मनाया जानी चाहिए जो हर दिल अजीज था ।बैठक में श्याम बिहारी सिंह ,प्रिंस दुबे ,अखिलेश पाठक ,राजू गोड.,.अजीत पांडे य,बबलू मिश्रा ,बबन विद्यार्थी ,चंदन सिंहा ,प्रेम मिश्रा, गुड्डू सिंह ,सुभाष तिवारी, राकेश सिंह ,बाबू खान ,बच्चन यादव ,शिवकुमार तिवारी, पंकज दुबे आज उपस्थित रहे संचालन चिराग उपाध्याय ने किया।
0 Comments