11 लाख की लूट के साथ महिला की निर्मम हत्या

नगरा।थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में सोमवार मंगलवार की  रात में 34 वर्षीया दलित महिला की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई।मृतका के पिता ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप विवाहिता के भसुर और उसके साले पर लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली,एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह, सीओ रसड़ा सहित कई थाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गई।एसपी ने घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
         नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव निवासी हर्षनारायण की शादी रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी उतर निवासी शोभनाथ की पुत्री कुसुमलता के साथ हुआ था।हर्षनारायण दो भाई है।दोनों भाइयों के बीच मे जमीन का विवाद है और दोनों में अनबन चल रही है।मृतका के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे जेठ श्यामनारायण ने कुसुमलता को घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत मे बुलाकर अपने साले सुरेश के साथ मिलकर गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।रात को जब पति की नींद खुली तो पत्नी को विस्तर पर न देख इधर उधर ढूंढने लगा।कुछ दूरी पर स्थित खेत मे पत्नी का शव देख शोर मचाते हुए चीखने चिल्लाने लगा।आधी रात को हत्या की खबर फैलते ही खरुआव गांव में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई।सूचना पर एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह,सीओ रसड़ा केपी सिंह,नगरा पुलिस के साथ ही कई थानों की भारी फोर्स मौके पर पहुँच गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दी।पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया।पिता के तहरीर पर पुलिस ने मृतका के जेठ और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments