चाचा की भतीजे निमरम हत्या की

बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में रविवार को सुबह छह बजे एक कलयुगी भतीजे ने ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमालवार फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक श्रपर्णा गांगुली ने घटना स्‍थल का निरीक्षण कर हत्‍यारे की गिरफ्तारी का सख्‍त आदेश दिया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर दोकटी पुलिस हत्‍यारे की तालाश में हाथ पांच मार रही है। धतुरी टोला निवासी योगेंद्र 59 वर्ष ने गांव में आर ओ प्‍लांट खोल रखा है। उनका भतीजा गलत कार्यो में संलिप्‍त रहता है। घर परिवार के मान सम्‍मान को लेकर उसके चाचा योगेंद्र हमेशा डाटते रहते थे। इससे वह चाचा पर नाराज रहता था। शनिवार की रात 12 बजे तक भतीजे ने शराब के नशे में फूल साउंड में टीबी देख रहा था। फिर भी परिवार के किसी सदस्‍य ने उसके डर से टोकना उचिन नही समझा। सुबह कमरे से बाहर निकलकर भतीजा नाराज  हो गया और गाली देने लगा। कोठरी से चाचा बाहर निकलकर पूंछने लेग कि गाली क्‍यों दे रहे हो तो उसने चाकू निकालकर योगेंद्र सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया। देखते ही देखते उसने छह सात बार चाचा के सीने में घोंप दिया। घटना के बाद चाचा मौके पर लहूलुहान अवस्‍था में छटपटाने लगे। आस-पास व परिवार के सदस्‍य उन्‍हे सीएचसी सोनबसरा ले गये। जहां चिकित्‍सको ने उन्‍हे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सुमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर दिया है। सूचना पर पहुंचे एसएचओ दिग्विजय सिंह ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से लोग स्‍तब्‍ध है कि आखिर भतीजे ने चाचा की निर्मम हत्‍या कैसे की

Post a Comment

0 Comments