किशनगंज ! दुकानदार एवं जनता ने की, दामलबाड़ी बाजार में नाली एवं शौचालय की मांग


ईमामुद्दीन(Imamuddin)की एक रिपोर्ट
बिहार/किशनगंज :- पोठिया प्रखण्ड के दामलबाड़ी बाजार, जो  ग्रामीण क्षेत्र के  बड़ी आवादीयों में से एक है। दामलबाड़ी बाजार में जलनिकासी एवं सर्वेजनिक शौचालय की कोई सुविधा नहीं है।नाली एवं शौचालय की अतिआवश्यकता है। दुकानदार व आम जनता ने उठाई मांग।चाय दुकादार अब्दुर्रहमान, पोलाय शंकर राय,गणेश शाह, आदि ने बताया कि सरकार, द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एंव लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन, मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजनाओं का सिर्फ नाम सुनते हैं। धारातल पर ईसका कोई कार्य नही है। ईसका दामलबाड़ी बाजार एक उदाहरण हैं।
     वहीं दामलबाड़ी पंचायत के मुखिया श्री कमालुद्दीन से पुछे जाने पर बताया की मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना का काम जैसे ही शुरु होगा, दामलबाड़ी बाजार को प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त बाजार की साफ- साफाई एवं जलनिकासी के लिए नाली एवं शौचालय के लिए स्थानीय विधायक डॉ० मो०जावेद आजाद  ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (संदीप कुमार पांडेय) पोठिया को अवगत करा चुके हैं



Post a Comment

0 Comments