आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया गया


( सरफराज आलम की रिपोर्ट)

किशनगंज  ज़िला के पोठिया  प्रखंड में आज़ाद इंडिया फन्देशन' डिज्नी  और  सेव दा चिल्ड्रेन के ओर से पोठिया प्रखंड के तीन पंचायत के पंद्रह गांवों के पंद्रह स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्रों के विशेष कर बाढ ग्रस्त इलाकों के स्कुलों मे बच्चो के लिए हैंड  वाश  स्टेशन का निर्माण कराया गया ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वच्छ पानी से मुंह धोने तथा पीने के लिए मिल सके '' इसके अलावा आजाद ईंडिया फाउंडेशन के निर्देशिका श्रीमती युमन हुसैन ने बताया की सभी पंद्रह गांवो के स्कूलों में बच्चो के स्वास्थ्य की समस्या को दुर करने के लिए स्कुलों के शौचालय की साफ-सफाई ''एव्म उन में टाइल्स का निर्माण कार्य आदि का सभी जरूरत के मुताबिक साधनों की व्यवस्था आजाद इंडिया फाउंडेशन एंव सेव दा चिल्ड्रेन के सहयोग से चलाया जा रहा है तथा भविष्य में जिले के सभी प्रखंडों में हम इसका लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे



Post a Comment

0 Comments