गड़वार बलिया- धूप पर ठंड भारी।सुबह शाम कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है।सवेरे व शाम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।खेत मे किसानों को सिचाई एवं अन्य कार्य में दिक्कत उठानी पड़ रही है ।ठण्ड लगने का डर रहता है।क्षेत्र में कही चट्टी ,चौराहो,सार्वजनिक जगहों पर अलाव नही जलाया जा रहा है जिससे गरीब, असहाय लोगो को इस ठण्ड में राहत मिल सके।गड़वार बाजार,त्रिकालपुर तिराहा,थाना चौराहा आदि जगहों पर नागरिको ने अलाव जलाने की मांग प्रशासन से की है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment