गड़वार बलिया- गड़वार बाजार को कब मिलेगी जाम से निजात।बलिया- नगरा मार्ग जो व्यस्ततम मार्ग है जिस पर छोटे बड़े चार पहिया व दो पहिया वाहनों का हमेशा आवागमन रहता है।यहाँ बाजार में जाम आम बात हो गयी है।शुक्रवार की शाम जाम में लोग फंसे रहे।दोनों तरफ वाहन खड़े रहे।दिन में कई बार यहां जाम लग जाता है,जिससे दुकानदार ,ग्राहक और वाहन से आने जाने वाले को दिक्कत उठानी पड़ती है।मंगलवार व शुक्रवार को यहाँ बाजार लगता हैअत्यधिक भीड़ रहती है छोटे दुकानदार पटरी पर दुकान लगाते है।बेतरतीब वाहनों का दुकानों के सामने खड़ा करना,ठेला ,खोमचा,आदि जाम में सहायक होते है।थाना चौराहा पर स्टैण्ड व फल की दुकानों से अतिक्रमण भीड़ रहती यहाँ भी जाम की स्थिति रहती है।जाम की स्थिति में जहाँ लोगों को अपने गंतव्य स्थानों पर पहुचने में दिक्कत होती है वही दो पहिया वाहन चालक किसी प्रकार कस्बा से निकलते है जहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment